बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- नवसाक्षर महिलाएं 7 दिसंबर को देंगी महापरीक्षा 15 से 45 वर्ष की महादलित, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाएं होंगी शामिल परीक्षा में शामिल कोई भी महिला नहीं होगी फेल, मिलेगा ग्रेड फोटो : बुनियादी परीक्षा-जिले के एक साक्षरता केन्द्र पर महापरीक्षा में शामिल नवसाक्षर महिलाएं। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित साक्षरता केन्द्रों पर पढ़ाई करने वाली नवसाक्षरों की सात दिसंबर को बुनियादी परीक्षा ली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता संभाग की डीपीओ नेहा ने बताया कि परीक्षा संचालित कराने की तैयारी शुरु कर दी गयी है। इसमें साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाली 15 से 45 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी। इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को फेल नहीं...