गोपालगंज, जुलाई 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित जिला अतिथि गृह में गुरुवार को पहुंचे लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने जिले के कार्यकर्ताओं से नवसंकल्प महासभा को सफल बनाने आह्वान किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शशिप्रकाश ने प्रेस वार्ता की। जिसमें बताया कि छपरा शहर स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में आगामी छह जुलाई को नवसंकल्प महासभा का आयोजन होना है। इसमें गोपालगंज जिले से भी हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह भोरे विधानसभा प्रभारी अंशु कुमार मिश्र ने दावा करते हुए कहा कि भोरे से 100 बड़े वाहनों से हजारों कार्यकर्ता छपरा जाएंगे। युवा जिलाध्यक्ष डिम्पल तिवारी ने कहा कि जिले से हजारों कार्यकता संकल्प महासभा में उपस्थित रहेंगे। सदर विधान सभा की तरफ से किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राणा सिंह ने ...