अलीगढ़, जुलाई 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम नवविस्तारित वार्डों में तीन गोशाला का निर्माण कराएगा। इसको लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। पांच-पांच सौ पशुओं की क्षमता की तीन गोशाला प्रस्तावित की गई है। आगरा रोड व बरौला जाफाराबाद आबादी के बीच की गोशाला को शिफ्ट कर दिया जाएगा। बुधवार को मेयर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा व पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने आगरा रोड कान्हा गोशाला व बरौला जाफराबाद नंदी गोशाला का निरीक्षण किया। महापौर ने कहा कि पशुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नवविस्तरित वार्डों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में गोवंशों की समुचित देखभाल हेतु प्रत्येक 500-500 गोवंश की क्षमता वाली तीन नई गोशालाओं के निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए। यह गोशालाएं नव विस्तारित नगर निग...