हरिद्वार, अगस्त 14 -- एक नवविवाहित युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। कमरे के भीतर उसकी पत्नी बदहवास हालत में मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को कमरे में पंखे के कुंडे से चुन्नी का फंदा लटकता मिला। इससे आशंका है कि युवक ने आत्महत्या की होगी। पुलिस को गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि ग्राम गढ़ में एक युवक कमरे के अंदर मृत पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, सुमन नगर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान 23 वर्षीय गोवर्धन पुत्र राजकुमार निवासी गढ़, कोतवाली रानीपुर के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब छह माह पूर्व सोनिया से हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...