बुलंदशहर, फरवरी 18 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक नवविवाहित जोड़े ने परिजनों से जान का खतरा बताया है। साथ ही पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को नवविवाहित जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युवती अपने पति के साथ है। साथ ही वह शादी का सर्टिफिकेट दिखा रही है। इस दौरान वह खुद को बालिग बता रही है। वीडियो में युवती ने कहा है कि वह अपने फैसले लेने में सक्षम है। दोनों ने युवती के परिजनों पर जान का खतरा बताया है। साथ ही पुलिस से कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। इस दौरान उनकी मौत होने पर युवती के परिजनों और पुलिस को जिम्मेदार बताया है। मामले में कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि नवविवाहित जो...