गिरडीह, मई 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के भरौना की एक नवविवाहित युवती का गावां मोड़ डोरंडा से अचानक लापता हो जाने को लेकर युवती के पिता पूरन बेसरा ने रविवार को ओपी में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि 02 मई को मेरी पुत्री चानको कुमारी उम्र 19 वर्ष घरेलू सामग्री खरीदने को लेकर गावां मोड़ डोरंडा सुबह करीब 10 बजे गयी थी जो लौट कर नहीं आयी। बताया कि 02 मई से लगातार अपने रिश्तेदारों तथा पहचान के लोगों के घरों में जाकर खोजबीन की तथा अपने लोगों से पता करने का प्रयास किया पर कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद ओपी में आवेदन देकर प्रशासन से खोजबीन करने तथा पुत्री की सही सलामत खोजबीन की गुहार लगाई है। साथ ही बताया कि 29 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी और अपने पति के साथ ही डोरंडा गयी हुई थी। पति को नास्ता करने को कह...