मुंगेर, फरवरी 15 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव मे 11 फरवरी को नवविवाहिता ममता कुमारी की गला दबाकर हुई हत्या मामले मे पुलिस ने शुक्रवार को चार नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि मृतका की मां राधा देवी के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़िता ने इस मामले में मृतका के पति प्रशांत कुमार सिंह, ससुर संजय सिंह, सास नीतू देवी, ननद सिमरन कुमारी सहित अन्य को अभियुक्त बनाया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। घटना दिन भी पहले उसके साथ मारपीट की गई उसके पश्चात गला दबाकर हत्या कर दी गई...