हाजीपुर, मई 11 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के भान बोरहां गांव में बीते शनिवार को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नव विवाहिता की हत्या कर शव बोरा में रखकर एक खेत में फेंक दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में मृतका बुलबुल कुमारी उर्फ गुंजा कुमारी के पिता पातेपुर थाना के धनकौल निवासी मनोज कुमार पंडित ने जंदाहा थाना के भान बोरहा निवासी कुंदन कुमार, कृष्णा देवी, मनोज कुमार, टुनटुन पंडित, मनीषा कुमारी एवं डॉक्टर सुदेश्वर पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अपनी पुत्री की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व भान बोरहा निवासी कुंदन कुमार पंडित के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था। शादी के 6 माह बाद से ही उनकी पुत्री के साथ अक्सर ससुराल के लोग 5 लाख रुपए दहेज में अपने पिता से मांग कर लाने ...