मुरादाबाद, मई 2 -- साथ में दो लोगों को मारपीट कर किया घायल नव विवाहिता के सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर नकदी बदमाशों ने लूटी एक व्यक्ति को तमंचे की बट मार कर किया घायल कांठ। नव विवाहिता को उसके मायके मिलने के लिए ले जा रहे लोगों की गाड़ी को रोक कर नव विवाहिता के नकदी जेवर लूट लिए और दो व्यक्तियों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीआरवी के पहुंचने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। थाना पुलिस ने घटनास्थल दो थानों का होने की वजह से थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी है। ग्राम जहांगीरपुर चकफेरी निवासी वीर सिंह की पुत्री शीतल की शादी दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह ग्राम में पोस्ट मोड़ा तैया के साथ 29 अप्रैल को हुई थी शुक्रवार को शीतल का पति दिनेश कुमार अपने घर वालों रिश्तेदारों के साथ दुल्हन को मिलवाने के लिए चकफेरी ...