अयोध्या, नवम्बर 28 -- भेलसर। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नवविवाहिता शादी के दूसरे दिन ही ससुराल से फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद न मिलने पर पीड़ित पति ने कोतवाली रुदौली में तहरीर दी है। ग्राम हयातनगर कोतवाली रुदौली के युवक ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि मेरी शादी ग्राम कलंदपुर भट्ट पुरवा पोस्ट अंजरौली थाना खंडासा से 25 नवम्बर 2025 को हुई थी। 26 नवम्बर को विदा होकर आई थी और 27 नवम्बर की रात मेरे घर से कहीं गायब हो गई। वह अपने साथ गले का हार, मंगल सूत्र, कान की झुमकी, झाला, माथ की बेंदी, कमर पेटी, पावजेब, पायल व नगद 25 हजार ले गई है। चौकी प्रभारी प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्जकर खोजबीन की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...