बदायूं, अक्टूबर 8 -- नवविवाहिता के अचानक घर से लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने थाने पहुंचकर मायके के ही एक युवक पर बहला अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। परिवार के लोगों पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नवविवाहिता की शादी चार महीने पहले हुई थी। सोमवार रात सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी देर रात वह बिना बताए कहीं चली गई। सुबह जब परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जानकारी मिली कि वह मायके के ही एक युवक के साथ गई है। घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नवविवाहिता की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

हि...