हापुड़, जून 21 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में नवविवाहिता की फांसी से लटकर मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा हुआ है। वहीं पुलिस घटना के 36 घंटे बाद भी अभी तक नामजद पति समेत आठ नामजद आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में गुरुवार की सुबह को एक नवविवाहिता राखी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। राखी की मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई थी और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए थे। वारदात की सूचना मिलने पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। फार्रेसिंक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य एक...