सहरसा, नवम्बर 21 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना अंतर्गत चानन पंचायत के सहरिया बसाही में नवविवाहिता के संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के मायके वालों ने चिरैया थाना में लिखित आवेदन देते हुए कुल 06 लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मालूम हो कि बीते रविवार की शाम सहुरिया बसाही में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया था। इसके बाद मृतका के मायके वालों ने दाह संस्कार करने के उपरांत चिरैया थाना में बुधवार को लिखित आवेदन देते हुए पति, सास, ससुर, भैसुर, जेठानी एवं ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। वहीं इस संबंध में चिरैया था...