संभल, मार्च 1 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में नवविवाहिता ने ससुर व देवर पर सुहागरात पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता मायके पक्ष के लोगों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच में जुटी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक की शादी 17 फरवरी को बहजोई थानांतर्गत एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी कर शाम को युवक नवविवाहिता को लेकर घर पहुंचा। सुहागरात के लिए कमरे में सजी-धजी बैठी नवविवाहिता पति का इंतजार कर रही थी। नवविवाहिता का आरोप है कि पति के कमरे में पहुंचने से पहले ही ससुर व देवर कमरे में पहुंचे और और विरोध करने के बाद भी ससुर व देवर ने नवविवाहिता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। शादी के कुछ दिन बाद मायके वाले नवविवाहिता को बुलाकर घर ले गए। वहां नवविवाहिता ने पर...