रामगढ़, फरवरी 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा दोतल्ला निवासी आरती देवी गिद्दी थाना में दहेज के खातिर ससुराल वालों के विरुद्ध मारपीट और प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरती देवी कही है कि 26 अप्रैल 2024 को उसकी शादी रांची पंडरा थाना के नयाटोली अंबा टांड़ निवासी अनमोल कुमार पिता मनोज साव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। तब उसके मायके वालों ने दहेज भी दिए थे। इसके बाद शादी के कुछ दिन के बाद से ही उसे पति, सास, ननद, ससुर, भैसुर ने दहेज में 3 लाख रुपए, बुलेट मोटरसाइकिल, फ्रिज, मशीन की मांग को लेकर मारपीट और प्रताड़ित करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...