औरंगाबाद, जुलाई 10 -- सिमरा थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव की नवविवाहिता अंजली कुमारी ने अपने भैंसुर रामदहिन चौहान के खिलाफ शराब के नशे में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। अंजली की शादी अप्रैल 2025 में उपेंद्र चौहान के साथ हुई थी। पुलिस ने रामदहिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मेडिकल जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले अंजली और उनके पति के बीच भी विवाद हुआ था, जिसे समझा-बुझाकर सुलझाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...