देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ियारी गांव निवासी 19 वर्षीया उषा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ साथ जान मारने का प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन के अनुसार उषा कुमारी की शादी 30 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रकाश कुमार (29 वर्ष) से हुई थी। शादी के दौरान पीड़िता के पिता विनोद यादव ने ससुराल पक्ष को उपहार स्वरूप 60 भर चांदी के जेवर, 5 लाख रुपए नकद, एक पल्सर मोटरसाइकिल, फ्रिज, एलसीडी, आलमारी, डाइनिंग सेट, स्टील-कांसा बर्तन और अन्य घरेलू सामान दिए थे। उषा कुमारी का आरोप है कि शादी के शुरुआती चार महीने तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद पति- प्रकाश कुमार, भैंसुर सुभाष यादव, जितेंद्र यादव, सास रुक्मिणी देवी, गोतनी राजनंदनी देवी, सोनी कु...