देवघर, अगस्त 13 -- सारठ। सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहित महिला ने जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी अपने पति व ससुरालवालों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। जिक्र है की पीड़िता की शादी इसी वर्ष मई महीने में हिन्दू रीति-रिवाज से हुई है। शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा डेढ़ लाख रुपए दहेज के रूप में मांग की जाने लगी। उसपर पीड़िता द्वारा पिता के पास पैसे नहीं होने की बात कही। इसी बात को लेकर सोमवार रात पति, सास, ससुर द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। उसके बाद पीड़िता मायके पहुंचकर माता-पिता के साथ थाना पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए लिखित शिकायत दी। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...