शाहजहांपुर, मई 26 -- मीरानपुर कटरा। शादी में दहेज से असंतुष्ट ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जमकर मारा पीटा और घर से निकाल दिया। नवविवाहिता ने पति, सास, ससुर और ननद के विरूद्ध दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित रुखसाना पुत्री हमीदुल्ला निवासी मिल्कीपुर की शादी विगत 15 मई को परौर थाना के गांव बमौरा निवासी नदीम पुत्र सैय्यबू से हुई थी। पीड़िता का आरोप है शादी की रात ससुराल में दहेज से असंतुष्ट पति नदीम, सास, ससुर और ननद ने कमरे में बंद कर मारा पीटा। दहेज में बुलेट बाईक, सोने की चैन और एक लाख की नगदी की मांग करते हुए कटरा छोड़ गये। पीड़ित ने परिजनों के साथ थाने आकर ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने विवाहिता से मारपीट और दहेज एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...