फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 27 -- नवाबगंज, संवाददाता। मायके में एक नवविवाहिता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय माता पिता खेत पर गये हुये थे। 11 माह पहले उसकी शादी हुयी थी। 4 माह से वह मायके में थी। पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रायपुर निवासी संतराम ने अपनी बेटी पूनम की शादी 11 माह पहले मैनपुरी जिले के बिछवां थाने के कुंजलपुर गांव निवासी मोहित राजपूत के साथ की थी। चार माह से वह अपने पिता के घर पर थी। सोमवार की सुबह माता पिता घर से खेत पर खरबूजा देखने के लिए चले गये। सुबह 10:30 बजे जब वह लोग वापस लौटे तो बेटी को आवाज दी। दोनों जब घर के अंदर भूसा भरे कमरे की ओर गये तो देखा कि उनकी बेटी पूनम फांसी के फंदे पर झूल रही है। वह दुपट्टे से लटकी हुयी थी। इस पर उन्होंने यह ज...