किशनगंज, दिसम्बर 8 -- किशनगंज, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा कालू चौक के पास सोमवार को एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल में ही रहती थी। बताया जाता है कि नेहा का शव एक कमरे में फंदे से झूलता मिला। परिजनों द्वारा शव नीचे उतारे जाने की बात सामने आई, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि शव किसने उतारा। मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना मिलने पर वे तुरंत ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने नेहा का शव बरामदे में रखा देखा। मायके पक्ष ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के तहत मृतका के पति सन्नी गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। तीन ...