बदायूं, अक्टूबर 8 -- कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम चकोलर से चार माह पहले विवाहिता हुई शिवानी घर से अचानक गायब हो गई। उसके ससुर की ओर से थाने में तहरीर दी गई है, जिसमें विवाहिता के मायके निवासी शिवम पाल पर आरोप लगाया गया है कि उसने शिवानी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गांव निवासी छत्रपाल ने थाने में प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती रात उनका परिवार घर में सो रहा था, तभी उनकी पुत्रवधू शिवानी घर से कहीं चली गई। सुबह जानकारी होने पर उन्होंने पुत्रवधू की खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि शिवानी को उसके मायके ग्राम परौली थाना बिल्सी का युवक शिवम पाल बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता क...