गिरडीह, जून 22 -- देवरी। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र एक गांव की आदिवासी समाज की नवविवाहिता को इसी थाना क्षेत्र के लकड़मरवा गांव के एक युवक द्वारा भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इससे समाज के लोगों ने शनिवार को रोष जताया। इस सम्बंध में नवविवाहिता के परिजनों ने शनिवार को बताया कि युवती की शादी चार जून 2025 को आदिवासी परंपरा के अनुरुप गुनियाथर ओपी क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के दसवें दिन ससुराल से मायके आते ही आरोपी युवक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के लकड़मरवा गांव के जुबैद अंसारी ने उसे भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद शनिवार को नवविवाहिता के लकड़मरवा गांव में होने की सूचना मिली। सूचना के बाद परिवार एवं अन्य ग्रामीण नवविवाहिता को लाने के लिए लकड़मरवा गांव गये। जहां आरोपी युवक एवं ग्रामीणों द्वारा नवविवाहिता को वापस नहीं जाने दिया। बताय...