बिजनौर, जून 18 -- एक नवविवाहित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर आठ लाख रुपये की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि जिला बागपत के गांव पांची निवासी वाजिद देशवाल ने उसे फोन पर धमकी दी है कि उसके बाद उसके अश्लील फोटो हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा। आरोपी ने महिला से आठ लाख रुपये की मांग की है। रकम न देने पर ससुराल वालों के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ने की भी धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...