मुंगेर, नवम्बर 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को कथित तौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने मामले में पीड़ित महिला ने अपने पति, ससुर और सास सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मीपुर लोहरा निवासी पीड़िता निकिता प्रियदर्शी ने बताया कि उसका विवाह 23 जून 2023 को पंकज कुमार सिंह के पुत्र सुमन कुमार सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के समय उनके माता-पिता ने स्वेच्छा से 30 लाख नकद और गहने दिए थे। जिसमें 9 लाख बैंक खाते के माध्यम से दिए गए थे। शिकायत के अनुसार, विवाह के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोग, जिनमें पति सुमन कुमार सिंह, ससुर पंकज कुमार सिंह, सास संगीता देवी...