हरदोई, जनवरी 22 -- हरपालपुर। अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की नगदी न देने पर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के गढ़िया खेड़ा गांव निवासी नीरज पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसने अपनी पुत्री चांदनी की शादी 16 अप्रैल 25 को कोतवाली शहर के भदैया गांव निवासी सत्यम उर्फ अमित पांडेय के साथ की थी। शादी के बाद से ही चांदनी के ससुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज के तौर पर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे आए दिन मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। नौ नवंबर को ससुरालीजनो ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। चांदनी के पिता नीरज पाठक की तहरीर पर उसके पति सत्यम उर्फ अमित, ससुर बाबूराम, सास गीता पाण्डेय, श...