अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- नवविवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला लोधा। रोरावर क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहित को उसके ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र सौंपा है। रोरावर के शाहजमाल क्षेत्र के मामूदनगर नूर नवीं मस्जिद निवासी रूबी खान ने बताया उसकी शादी 18 अप्रैल, 2025 को थाना क्वार्सी क्षेत्र के बाईपास ताज बाग कॉलोनी निवासी जीशान पुत्र शादाब के साथ हैसियत से अधिक दान-दहेज देकर हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने बताया कि 17 अगस्त को ससुरालियों ने पिटाई कर घर से निकालते हुए पति जीशान तलाक देकर जान से मारने...