किशनगंज, दिसम्बर 28 -- बहादुरगंज। दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामले में नवविवाहिता को जहर देकर मारने के प्रयास में पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से पूजा कुमारी एवं कुंज बिहारी चतुर्वेदी के बीच प्यार हो जाने के बाद विगत लगभग एक वर्ष पहले शादी रचाकर बहादुरगंज थाना अंतर्गत दोमोहनी गांव स्थित ससुराल में रह रही थी। जहां कुछ माह बाद दहेज के तौर पर 15 लाख एवं लक्जरी वाहन की मांग को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही पीड़िता के पिता द्वारा दामाद को व्यवसाय के लिए पांच लाख रुपए देने का हवाला भी दिया गया है। विगत गुरुवार को नवविवाहिता को जहर देकर जान मारने का असफल प्रयास से जुड़ा आरोप पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाया गया था। हालांक...