भागलपुर, नवम्बर 21 -- नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में एक नवविवाहिता पूजा देवी की हत्या कर शव जला देने और साक्ष्य मिटाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों को जैसे ही सूचना मिली, कोहराम मच गया। मृतका की बहन चंदा देवी (मुंगेर जिला, जमालपुर थाना अंतर्गत छोटी दौलतपुर निवासी) तुरंत ससुराल पहुंची और सुल्तानगंज थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 13 नवंबर को जब चंदा देवी अपने पति के साथ पूजा से मिलने आई थीं तो पूजा के शरीर पर चोट के निशान थे और वह आपत्तिजनक स्थिति में थी। सवाल करने पर पति पवन राम ने गाली-गलौज कर उन्हें घर से निकाल दिया। उसी रात पवन राम ने पूजा को जहर दे दिया और कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। अगले दिन 14 नवंबर को बिना मायके वालों को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर साक्ष्य म...