पीलीभीत, मई 11 -- पूरनपुर। निकाह के बाद विदा होकर ससुराल जा रही नवविवाहिता का युवक ने तमंचे के बल पर अपहरण का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। साहूकारा लाइनपार निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र रहीम बक्श ने बताया कि उनकी चचेरी बहन शना का एक मई को निकाह था। विदाई के बाद पति के साथ कार से ससुराल जा रही थी। भगवंतापुर चुंगी के पास कासिम ने सफेद कैंटर से उनकी कार में टक्कर मारने का प्रयास किया। यही नहीं कैंटर कार के आगे लगा दिया। उसके बाद कासिम, राशिद, साजिद, आसिफ पुत्रगण साबिर और साबिर निवासी मोहल्ला साहूकारा ने गाली गलौज करते हुए नवविवाहिता को तमंचा दिखाकर अपहरण का प्रयास किया। भीड़ पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ससुराल जाने के बाद नवविवाहिता फिर मायके आ गई। उसके बाद पांच मई को कासिम ने विवाहिता की विदाई रोकने...