भागलपुर, नवम्बर 21 -- स्वास्थ्य विभाग नवविवाहिताओं को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से शृंगार सामग्री उपलब्ध कराने की 'नई पहल' योजना को धरातल पर उतार रहा है। गुरुवार को रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र कुमार झा, रविरंजन और सोनू कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को यह किट सौंपी। प्रखंड की 193 आशा कार्यकर्ताओं को तीन-तीन किट दी गई हैं। प्रत्येक किट में शृंगार सामान, रुमाल, कंघी, दर्पण, छोटा तौलिया और कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि यह किट नवविवाहिताओं को दी जा रही है ताकि उनके स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी जागरूकता बढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...