हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में नवविवाहिता के आत्महत्या मामले में पुलिस ने बुधवार की रात को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पिता का आरोप है कि दामाद ने दहेज के लिए हत्या की है। भूपेंद्र निवासी चौथराना थाना नगीना बिजनौर हाल रोशनाबाद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी रानी का विवाह करीब छह माह पहले बहादुर निवासी भागूवाला गढ़ी, थाना मंडावली से हुआ था। विवाह के बाद से ही बहादुर दहेज में नकदी और बाइक की मांग को लेकर रानी को प्रताड़ित करता था। कई बार शिकायत पर वह बेटी का घर टूटने से बचाने के लिए आर्थिक मदद भी करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...