पूर्णिया, फरवरी 12 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के वार्ड नंबर नौ में 21 वर्षीय मुन्नी कुमारी की हत्या मामले में नामजद आरोपी तीस वर्षीय पति मुन्ना कुमार राम को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या के मामले में थाने में कांड सं. 22/25 के तहत प्राथमिक दर्ज हुई थी। इसके बाद इस कांड का उद्वेदन क लिए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम में मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, रामबाबू प्रसाद यादव आदि ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे केअदर वैज्ञानिक एवं तकनीकी आधारित अनुसंधान कर इस कांड के आरोपी मुन्ना राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए...