हाजीपुर, अगस्त 18 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में एक नवविवाहिता की शव ससुराल से आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि गांव के ही मुस्तरी खातून अपने पुत्री शमा प्रवीण की शादी महज आठ माह पूर्व मजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के मंसूरपुर चमरुआ गांव निवासी मो.साजिद के साथ किया था। शादी के समय भी उपहार स्वरूप नगदी जेवर, कपड़ा दिया था। इसके बाद भी ससुराल वालो ने पांच लाख रुपये एवं अपाची गाड़ी की मांग करते थे। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया करते थे। बीते शनिवार को ससुराल वालो ने शमा की हत्या कर शव को रस्सी के सहारे लटका दिया। सूचना मिलते ही कर्जा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच मजफ्फरपुर भेजा। इस मामले में मृतिका के पति मो साजिद, ननद संजीदा खातून...