किशनगंज, मार्च 28 -- किशनगंज, संवाददाता। सदर प्रखंड के पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नवविवाहिता नूरी बेगम की हत्या कर शव दफनाए जाने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। सभी आरोपी मृतक महिला के ससुराल पक्ष के है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूछताछ में क्या बातें निकल कर सामने आई है यह भी अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। आरोपियों का मोबाइल डिटेल भी खंगाला जाएगा।ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके। घटना को लेकर पुलिस ने मृतक महिला नूरी बेगम के पिता का भी बयान दर्ज किया है।साथ ही आसपास के लोगों का भी बयान लिया जा रहा है।यहां बता दें की सदर प्रखंड के पिछला प...