बांका, मार्च 3 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव में रविवार को एक नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई। वह अपने कमरे में फांसी से लटकी मिली। मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका प्रीति कुमारी (21) के पिता मुंगेर जिले के शामपुर निवासी दीपक तांती ने बताया कि उन्होंने पिछले 13 नवंबर को अपनी पुत्री की शादी खुर्द कोल गांव के मिथुन तांती के साथ की थी। विवाह में उन्होंने उपहार आदि में करीब आठ लाख रुपए खर्च किए। शादी के कुछ दिनों बाद उनके दामाद अपने पिता बबलू तांती के साथ हरियाणा के पानीपत चले गए। वहां दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद उनकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। वह कई बार बेटी की विदाई के लिए आए लेक...