मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- नवविवाहिता की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। विवाहिता के भाई ने अपने जीजा और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला बुद्ध बाजार निवासी सलमान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन शाइस्ता की शादी 24 नवंबर 2024 को संभल के हजरत नगर गढ़ी निवासी नदीम के साथ की थी। शादी में लगभग 30 लाख रुपये खर्च किया गया है। सलमान ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही शाइस्ता के पति नदी, ससुर भूरा, सास शाहजहां, शमा अफरोज, सना और रईस अहमद ने दहेज में 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग रखी, जिसमें तीन महीने पहले पति नदीम को पांच लाख रुप...