समस्तीपुर, जून 29 -- समस्तीपुर। कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द वार्ड 6 में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी। मृतका का शव उसके बेडरूम में ही पड़ा हुआ था। वहीं उसके ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। इधर मृतका के घर पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर 8 लाख रूपया नहीं देने पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान विक्की कुमारी की पत्नी अन्रु कुमारी (20) के रूप में की गई है। मृतका के पिता मनोज राय उर्फ पप्पू ने बताया की अन्नु की शादी 6 महीना पूर्व 21 नवबर को विक्की के साथ हुई थी। शादी के दौरान दहेज के रूप 6 लाख रुपए नगद, बाइक, आभुषण समेत अन्य उपहार व सामान देकर शादी की थी। लेकिन शादी ...