हाजीपुर, नवम्बर 10 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में बीते शुक्रवार को नव विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत मामले में भगवानपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। मृतका के पिता बेलसर थाना क्षेत्र के सोरहथा गांव निवासी मोहन सहनी द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया है की मैं अपनी पुत्री आरती कुमारी ( मृतका) की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी विकास सहनी से करीब पांच महीने पूर्व किये थे। शादी में उपहार स्वरूप नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के सामान दिए थे। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद पति विकास सहनी एवं सास चार चक्का गाड़ी खरीदने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। जिसकी शिकायत पुत्री ने हमलोगों से की थी। तब बेटी के घर पहुंच ससुराल वाले को समझा बुझाकर मनाया गया था। लेकिन इस...