अररिया, अक्टूबर 4 -- अररिया, निज संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के बनगामा वार्ड संख्या 13 में 18 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।हालांकि नवविवाहिता के घर वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मृतका सपना कुमारी दो महीने की गर्भवती थी। वहीं ससुराल वालों ने कहा कि सपना ने आत्महत्या के इरादे से फांसी लगाई थी। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी अनुसार मृतिका सपना कुमारी ने छह माह पहले बनगामा निवासी सोनू ऋषिदेव से प्रेम विवाह किया था। सपना का मामा कमलेश कुमार मंडल और मामी रूपा देवी ने बताया कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में चार लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पति, सास, ससुर और ननद द्वारा उसे प्रताड़ित कि...