मैनपुरी, जुलाई 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम तखरऊ में 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की 6 माह पहले ही शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम तखरऊ निवासी अजय दिवाकर की 6 माह पहले कामिनी के साथ शादी हुई थी। गुरुवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची करहल पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली और मौत का कारण जानने के लिए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी का कहना है कि घटना की कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। पोस्टमार्टम रिप...