मैनपुरी, मई 13 -- थाना क्षेत्र के ग्राम शिवाई में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करंट की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम कराया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम लुकुटपुरा निवासी रामवीर राजूपत ने अपनी 21 वर्षीय रजनीता की शादी 21 मार्च 2024 को जयराम पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम शिवाई थाना भोगांव के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। मंगलवार दोपहर 1 बजे मृतका के पति जयराम ने मायके पक्ष को सूचना दी कि रजनीता को करंट लग गया है, उसकी हालत गंभीर है। सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे चाचा गौरी शंकर ने बताया कि उसकी भतीजी के गले में फांसी के फंदे व शरीर पर चोटो के निशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों से भती...