खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुहल्ला में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला के मो. अनवर की 22 वर्षीया पत्नी चांदनी प्रवीण के रूप में की गई है। नगर पुलिस मंगलवार की शाम शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर मृतका के परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों ने सोमवार की रात मारपीट कर फंदा लगाकर चांदनी की हत्या कर दी है। परिजनों ने बताया कि बार-बार दहेज क ी पैसे की मांग के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं संतान नहीं होने के कारण भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। लगभग एक पखवाड़े पहले भी चांदनी के नैहर वालों ने उनके ससुराल वालों को एक लाख रुपया दिया था। रुपए दे...