लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतका के पिता ने पति व सास पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को अलीगंज निवासी सुनील की 22 वर्षीय पत्नी रोहिनी देवी ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी मृतका के पिता रामसरन पुत्र बनवारी लाल ने हत्या का आरोप लगाते हुये दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी पुत्री रोहिनी का विवाह पांच माह पूर्व अलीगंज निवासी सुनील पुत्र प्यारे लाल के साथ किया था। शादी के बाद से पति सुनील और उसकी मां तारावती दिये गये दान दहेज से खुश नहीं थे और एक लाख रुपये नकद देने का दबाव बना रहे थे। बुधवार को अलीगंज...