मधुबनी, अगस्त 17 -- झंझारपुर/मधेपुर । मधेपुर थाना क्षेत्र के भखरैन गांव में नव विवाहिता की हुई मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृत लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका स्मिता कुमारी के पिता भेजा थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा गांव निवासी सिया चरण मुखिया ने अपने आवेदन में अपने दामाद रमन की मुखिया, समधिन अमोलिया देवी समधि भीम मुखिया सहित आधा दर्जन अधिक लोगों को नाम जद किया है। साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के भी घटना में शामिल होने की आशंका जताई है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। उसके साथ मारपीट करते थे। 15 अगस्त को भी रात में उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसकी सूचना उनकी पुत्री स्मिता ने फोन पर मुझे दी थी। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर मेरी पु...