भागलपुर, जून 21 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के स्वरूपचक गांव में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था। इस मामले में दूसरे दिन भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। उधर, शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद शव का दाह संस्कार हुआ। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताते चलें कि शुक्रवार को शबनम कुमारी (20) का उसके कमरे में ही फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ था। जिसके बाद उसके मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...