उन्नाव, फरवरी 16 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के बरहा कला गांव की रहने वाली नवविवाहिता की शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में मियांगंज अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पिता ने पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। माखी थाना क्षेत्र के ऐरा भदियार कलंदरखेड़ा गांव के रहने वाले राम खेलावन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आसीवन थाना क्षेत्र के बरहा कला गांव निवासी सुखलाल के साथ 25 अप्रैल 2024 में पच्चीस वर्षीय बेटी संगीता के साथ शादी हुई थी। शादी के...