उन्नाव, नवम्बर 13 -- पुरवा। कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में 22 दिन उपचार के दौरान गुरुवार को नवविवाहिता की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन ने सीएचसी में तैनात डाक्टर व स्टाप नर्स पर गलत ऑपरेशन करने के चलते हालत बिगड़ने का आरोप लगाते हुए शव को सीएचसी गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने जांचकर कार्रवाई की बात कही। कस्बा के दुर्गापुर मोहल्ला के रहने वाले राहुल ने बताया उसकी 20 वर्षीय पत्नी मोनी 2 माह की गर्भवती थी। 20 अक्तूबर को मोनी के पेट में दर्द होने से पत्नी को सीएचसी लेकर पहुंचा था। जहां भर्ती कर उपचार किया गया था। यहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तब परिजन मोनी को लेकर कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थे। यहां उपचार चल रहा था। गुरुवार 13 नवंबर दोपहर इलाज के दौरान मोनी की मौत हो गई। परि...