गिरडीह, मई 24 -- सियाटांड। शुक्रवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड़ में एक नवविवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर विवाहिता के पिता बिहार के गया जिले के बरसौना निवासी नंदकिशोर द्विवेदी ने मृतका के ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। जिसमें दहेज हत्या व दामाद का अवैध संबंध जैसे गंभीर आरोप शामिल है। नवविवाहिता के शव को सदर अस्पताल गिरिडीह में अंत्यपरीक्षण के बाद पिता द्वारा अपने साथ बिहार ले जाया गया। नवडीहा ओपी में दिए गए आवेदन के अनुसार उनकी बेटी मृतका पायल कुमारी का विवाह सियाटांड़ के गोपाल तिवारी के चतुर्थ पुत्र राकेश कुमार के साथ 5 दिसंबर, 2023 को गया के एक विवाह भवन में हुआ था। उन्होंने अपनी हैसियत के तहत उस समय पांच लाख नगद, पलंग, एलईडी टीवी, फ्रीज, आलमीरा, सोने का चेन, अंगुठी आदि सामान दिया था। इतना सबकुछ...