सीतामढ़ी, अप्रैल 23 -- पुपरी। पुपरी के हरिहरपुर तेमुहा में मंगलवार की रात नव विवाहिता की गलादबाकर हत्या कर दी गयी। साक्ष्य छुपाने के लिए गांव से दूर एक सरेह स्थित सुखे तालाब में सात फीट गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया। मृतका की पहचान गांव के सुजीत कुमार राय की पत्नी कंचन देवी (22वर्ष) के रूप में की गयी है। नवविवाहिता की हत्या की सूचना मिलने पर पुपरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, एसआई मनोज कुमार सदल बल के साथ तेमुहा गांव पहुंचे। छानबीन की। पूछताछ के बाद स्थानीय चौकीदार की मदद से शव दफनाए स्थल पर पहुंचे। इसके बाद इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी। मिट्टी के अंदर से शव को निकालने के लिए सीओ पुपरी रामकुमार पासवान को बतौर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया। मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में मिट्टी की खुदाई कर शव को निकाला गया है। जहां महिला के ...